अमेरिका में आए 'प्रलयकारी' तूफान इडालिया ने कई राज्यों में तबाही मचा दी है। बुधवार को फ्लोरिडा के बिग बेंड में लैंडफॉल के बाद इस तूफान की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है।
Hurricane Idalia Florida : अमेरिका में आए ‘प्रलयकारी’ तूफान इडालिया ने कई राज्यों में तबाही मचा दी है। बुधवार को फ्लोरिडा के बिग बेंड में लैंडफॉल के बाद इस तूफान की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। ये तूफान फ्लोरिडा के बाद जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना की तरफ बढ़ चुका है। खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि तूफान के कारण आई बाढ़ से समुद्र का पानी जमीनी स्तर से 16 फीट (5 मीटर) ऊपर आ सकता है। कुछ इलाकों में यह अभी ही 6 फीट तक चला गया है।
‘प्रलयकारी तूफान इडालिया’ ने बुधवार सुबह सात बजकर 45 मिनट पर कीटन बीच के पास 205 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ दस्तक दी। तेज तूफान के कारण नाव की तरह सड़कों पर कारें तैरती नजर आ रही हैं। वहीं सड़कों पर पानी भरा हुआ है। तूफान की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर जाना शुरू कर दिया है। दोपहर को तूफान कुछ कमजोर पड़ गया और हवाओं की रफ्तार 113 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई।
बाढ़ से संभावित विनाशकारी प्रभावों के कारण 28 काउंटियों में 1.5 मिलियन से अधिक लोगों को खाली करने के लिए कहा गया है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने बुधवार को कहा कि तट के सबसे नजदीक वाले लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है। इडालिया तूफान की वजह से लगभग 1000 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।