1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hydrogen Boat: हाइड्रोजन से चलने वाली नाव हुई लॉन्च , फीचर्स हैं जोरदार

Hydrogen Boat: हाइड्रोजन से चलने वाली नाव हुई लॉन्च , फीचर्स हैं जोरदार

जल यातायात में क्रांति लाने के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली नाव लॉन्च हो गई है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में दुनिया की पहली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली यात्री फेरी (नाव) को लॉन्च किया गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hydrogen Boat : जल यातायात में क्रांति लाने के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली नाव लॉन्च हो गई है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में दुनिया की पहली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली यात्री फेरी (नाव) को लॉन्च किया गया। इस फेरी को “MV Sea Change” नाम दिया गया है।  ये नाव एक बार हाइड्रोजन भरवाकर 300 नॉटिकल माइल्स तक चलने में सक्षम है। यह फेरी 70 फुट लंबी कैटामारन(catamaran) है, जो 19 जुलाई से सैन फ्रांसिस्को के वाटरफ्रंट(San Francisco’s Waterfront) पर घूमना शुरू करेगी। ये फेरी एक बार में 75 लोगों को ले जा सकती है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

पढ़ें :- Tata Motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन गाड़ियों पर 85 हजार रुपये तक की छूट, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल

इस हाइड्रोजन बेस्ड नाव की खासियत है कि ये सिर्फ गर्म हवा और पानी निकालती है। इसके अलावा इस नाव में एक पीने वाले पानी का फव्वारा दिया गया है। साथ ही ये फव्वारा उसी हवा से पानी तैयार करता है जो नाव छोड़ती है। जानकारी के अनुसार यह नाव छह महीनों तक लोगों को फ्री सर्विस प्रदान करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...