1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी के लिए तैयार हो जाएंगे…’ राजा की दुल्हन बनने के बाद सोनम ने रची थी हत्या की साजिश

‘मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी के लिए तैयार हो जाएंगे…’ राजा की दुल्हन बनने के बाद सोनम ने रची थी हत्या की साजिश

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का परिवार भले ही सोनम को गुनहगार न मान रहा हो, लेकिन अब तक जो कुछ सामने आया है। उससे साफ पता चलता है कि राजा की हत्या सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों के साथ मिलकर की है। इस बीच यह बात भी सामने आयी है कि शादी के महज 5 दिनों बाद ही राजा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग शुरू कर दी थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का परिवार भले ही सोनम को गुनहगार न मान रहा हो, लेकिन अब तक जो कुछ सामने आया है। उससे साफ पता चलता है कि राजा की हत्या सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों के साथ मिलकर की है। इस बीच यह बात भी सामने आयी है कि शादी के महज 5 दिनों बाद ही राजा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग शुरू कर दी थी।

पढ़ें :- सिर्फ लव ट्राइंगल नहीं राजा रघुवंशी के मर्डर की वजह! मेघालय पुलिस का दूसरी चीजों पर भी फोकस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा मूल रूप से यूपी का रहने वाला है, लेकिन कुछ सालों से वह इंदौर में किराये के मकान में रह रहा था। पहले वह गोविंद नगर में किराये से रहता था। फिर उसे सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम मिला तो वह बाणगंगा के पास ही किराये के मकान में रहने लगा। सूत्रों के अनुसार, पहले राज के साथ उसके मां भी रहती थी लेकिन कुछ समय पहले वो यूपी वापस चली गयी थी। सोनम और राज के बीच प्रेम-प्रसंग  शुरू हुए साल भर भी नहीं हुआ है।

सोनम जानती थी कि उसके पिता दिल के मरीज हैं और अगर वो राज कुशवाहा से शादी करने की बात अपने पिता से करती है तो उसके पिता नहीं मानेंगे। इसलिए उसने राजा के साथ शादी का विरोध नहीं किया। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई तो सब कुछ सामान्य दिख रहा था। लेकिन, 16 मई को सोनम ने राज के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली थी। सोनम ने राज से कहा था, “राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे। फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे।’

राजा की हत्या के बाद गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम?

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए ऑनलाइन कुल्हाड़ी (डाव) ऑर्डर की थी। हत्या से पहले राज और उसके साथी सोनम और राजा के होमस्टे से 1 किमी दूर होटल में ठहरे थे। इस दौरान सोनम ही उन्हें लोकेशन भेजती रही। वहीं, 23 मई को सोनम फोटोशूट के बहाने राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई, जहां पर उसकी हत्या की गयी। बताया जा रहा है कि सोनम खुद पीछे रुक गई और तीन युवक राजा से आगे बढ़े। उन्हें सुनसान जगह मिली सोनम ने चिल्लाकर कहा कि ‘मार दो इसे।’ फिर आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। जबकि आरोपी आकाश राजपूत दूर से बाइक पर निगरानी करता रहा।

पढ़ें :- राजा की मां से गले मिलकर रोया सोनम का भाई , बोला- उसे फांसी हो, शिलॉन्ग कोर्ट में पेशी थोड़ी देर में

आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और मना कर दिया था। तब सोनम ने कहा कि ’20 लाख दूंगी, पर मारना पड़ेगा।’ उसी समय सोनम ने राजा के पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर हमलावरों को दिए थे। राजा की हत्या 23 मई को करने के बाद उसी शाम सोनम शिलॉन्ग से गुवाहाटी भाग गयी। फिर वहां से उसने ट्रेन पकड़ी और वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची। इस दौरान सोनम ने अपने मोबाइल फोन तोड़ दिए, ताकि पुलिस ट्रेस न कर सके। बता दें कि इस मामले में सोनम के अलावा राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी आरोपी हैं। जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...