HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Chairman Election : जय शाह ACC चेयरमैन पद से दे सकते हैं इस्तीफा, जानें उनका मास्टर प्लान

ICC Chairman Election : जय शाह ACC चेयरमैन पद से दे सकते हैं इस्तीफा, जानें उनका मास्टर प्लान

बीसीसीआई (BCCI) के सचिव एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि शाह का अगला प्लान आईसीसी (ICC) का चेयरमैन बनना है। इसके लिए वह एशियन क्रिकेट काउसिंल (Asian Cricket Council) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) के सचिव एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि शाह का अगला प्लान आईसीसी (ICC) का चेयरमैन बनना है। इसके लिए वह एशियन क्रिकेट काउसिंल (Asian Cricket Council) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकते हैं। मंगलवार 30 जनवरी को एससीसी की मीटिंग होनी है। जय शाह इसमें कई बड़े फैसले ले सकते हैं।

पढ़ें :- T20 World Cup : टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दिन होंगे रवाना, कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि जय शाह (Jay Shah)  एसीसी (ACC) की मीटिंग में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनका अगला लक्ष्य आईसीसी का चेयरमैन बनना हो सकता है। बता दें कि मीटिंग 2 दिन तक चलेगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस मीटिंग में जय शाह क्या बड़े फैसले लेते हैं। इस मीटिंग में एसीसी के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी फैसला होना है।

साल 2021 में जय शाह (Jay Shah) एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council)  के अध्यक्ष बन गए थे। जय शाह (Jay Shah) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह ली थी। बता दें कि ACC अध्यक्ष पद का चुनाव 2 साल में एक बार ही होता है, जय शाह (Jay Shah)  अपने पद का एक साल पूरा कर चुके हैं। देखना होगा कि आगे क्या होता है?

ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर भी हो सकता है फैसला

मीटिंग में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (Broadcasting Rights) को लेकर भी फैसला हो सकता है। इसके तहत टूर्नामेंट ब्रॉडकास्ट (Tournament Broadcast) होता है। अंडर-23, अंडर-19 और वूमेंस एशिया कप (Women’s Asia Cup) के मैच भी दिखाए जाते हैं। अभी फिलहाल डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के पास डिजिटल राइट्स हैं और स्टार के पास टीवी राइट्स हैं। इसके लिए कई बड़े ब्रॉडकास्टर्स को भी इनवाइट किया गया है।

पढ़ें :- T20 World Cup : IND vs PAK महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव, यहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...