1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Rankings : पाक के शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर-1 वनडे बॉलर, संजू सैमसन की T20I रैंकिंग में लंबी छलांग

ICC Rankings : पाक के शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर-1 वनडे बॉलर, संजू सैमसन की T20I रैंकिंग में लंबी छलांग

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC ) ने बुधवार को वनडे और टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एक बार फिर नंबर-1 वनडे बॉलर (Number-1 ODI Bowler) बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज से बादशाहत छीनी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC ) ने बुधवार को वनडे और टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) एक बार फिर नंबर-1 वनडे बॉलर (Number-1 ODI Bowler) बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज से बादशाहत छीनी है। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर टॉप पर पहुंचे हैं। महाराज तीसरे पर खिसक गए हैं। शाहीन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों में 12.62 की औसत से आठ विकेट चटकाए। उन्होंने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नंबर-1 रैंकिंग हासिल की थी।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

हारिस और नसीम को भी फायदा शाहीन के हमवतन हारिस राउफ 14 स्थान के सुधार के साथ 13वें पर आ गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट लिए और प्लेयर द सीरीज चुने गए। पेसर नसीम शाह ने भी अपने करियर की नई सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। वह 14 स्थान ऊपर चढ़कर 55वें पर पहुंच गए हैं। वहीं, वनडे बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर बरकरार हैं। पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन जुटाए। बाबर तीन मैचों में एक बार आउट हुए। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रचा। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 22 साल बाद वनडे सीरज पर कब्जा किया।

संजू सैमसन ने लगाई छंबी छलांग

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने T20I बैटिंग रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। सैमसन 27 पायदान ऊपर चढ़कर 39वें स्थान चले गए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों टीम फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। सैमसन ने पहले मैच में शतक ठोका था लेकिन वह दूसरे मुकाबले में शून्य पर पवेलियन लौटे। साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स (दो पायदान के सुधार के साथ 12वें) और ट्रिस्टन स्टब्स (12 पायदान ऊपर 26वें) को भी लाभ मिला है। हेंड्रिक्स ने दूसरे टी20 में 24 और स्टब्स ने नाबाद 47 रन की पारी खेली थी।

बिश्नोई को एक स्थान का फायदा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा चार स्थान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद शीर्ष पर कायम हैं। वेस्टइंडीज के अकील होसेन (तीसरे) और भारत के रवि बिश्नोई (सातवें) को शीर्ष 10 में एक स्थान का फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर (चार स्थान चढ़कर 13वें) और लॉकी फर्ग्यूसन (10 पायदान के सुधाकर के साथ 15वें), इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (10 स्थान ऊपर 21वें) और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथेशा पथिराना (22 पायदान चढ़कर 31वें) को भी ताजा रैंकिंग में बढ़त मिली है।

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...