HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC T20 Rankings : शुभमन-यशस्वी को जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला फायदा, लगाई लंबी छलांग

ICC T20 Rankings : शुभमन-यशस्वी को जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मिला फायदा, लगाई लंबी छलांग

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)और शुभमन गिल (Shubhaman Gill) को आईसीसी (ICC) की जारी ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में बड़ा फायदा पहुंचा है। हाल ही में संपन्न जिम्बाब्वे दौर (Zimbabwe Tour) के बाद इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने रैंकिंग में छलांग लगाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)और शुभमन गिल (Shubhaman Gill) को आईसीसी (ICC) की जारी ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में बड़ा फायदा पहुंचा है। हाल ही में संपन्न जिम्बाब्वे दौर (Zimbabwe Tour) के बाद इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने रैंकिंग में छलांग लगाई है। यशस्वी चार स्थान की उछाल के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कमान संभालने वाले शुभमन 37वें स्थान पर आ गए हैं।

पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें

यशस्वी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव बरकरार हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट भी छलांग लगाने में सफल रहे हैं और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट हुई है और वह आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।

जिम्बाब्वे में खूब चला था यशस्वी-गिल का बल्ला
गिल और यशस्वी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था और वे सीरीज के शीर्ष स्कोरर रहे थे। गिल ने पांच मैचों में 125.93 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए थे। यशस्वी पहले दो टी20 में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने अगले तीन मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। यशस्वी ने चौथी टी20 में 93 रनों की पारी खेली थी और तीन मैचों में कुल 141 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.88 का रहा था। भारतीय टीम ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।
मुकेश और सुंदर को भी हुआ फायदा
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी 11 स्थान के सुधार के साथ टी20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 46वें और मुकेश कुमार 73वें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दुनिया के शीर्ष टी20 गेंदबाज बने हुए हैं। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...