1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Test Rankings : अश्विन को पछाड़ बुमराह बने टेस्ट रैंकिंग के नए बादशाह, जायसवाल-कोहली ने लगाई छलांग

ICC Test Rankings : अश्विन को पछाड़ बुमराह बने टेस्ट रैंकिंग के नए बादशाह, जायसवाल-कोहली ने लगाई छलांग

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (India's fast bowler Jaspreet Bumrah) बुधवार को दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पछाड़ कर रैंकिंग हासिल की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (India’s fast bowler Jaspreet Bumrah) बुधवार को दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पछाड़ कर रैंकिंग हासिल की है। दिग्गज गेंदबाज ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने सनसनीखेज प्रदर्शन के दम पर आईसीसी (ICC ) की ताजा टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings)में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

बुमराह बने नए बादशाह

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज ने 11 विकेट चटकाए थे। अब उन्हें इसका फायदा मिला है। एक स्थान की छलांग लगाकर वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं। अब उनके 870 प्वॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, अश्विन दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उनके खाते में 869 अंक हैं।

वहीं, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...