इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। ICC की इस रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को टेस्ट बल्लेबाजी में एक स्थान का फायदा मिला है। इसके साथ ही यशस्वी की टॉप-5 में एंट्री हो गयी है। दरअसल, चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सिरिज में यशस्वी ने अर्धशतक (56) जमाया था। वह फिलहाल भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज हैं।
ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। ICC की इस रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को टेस्ट बल्लेबाजी में एक स्थान का फायदा मिला है। इसके साथ ही यशस्वी की टॉप-5 में एंट्री हो गयी है। दरअसल, चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सिरिज में यशस्वी ने अर्धशतक (56) जमाया था। वह फिलहाल भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज हैं।
इसके साथ ही ऋषभ पंत को भी आईसीसी की रैंकिंग में फायदा मिला है। उनकी फिर से टॉप-10 में वापसी हो गयी है। उन्होंने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 39 रन बनाए और दूसरी पारी में सेंचुरी (109) लगाई थी। बता दें कि, पंत की लंबे समय बाद टेस्ट में वापसी हुई है। वो दिसंबर 2022 के बाद अब टेस्ट मैच खेले हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वह 751 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।
वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान झेलना पड़ा है। कोहली पांच स्थान लुढ़ककर 12वें पर पहुंच गए हैं। उनके 709 अंक हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 13 रन जोड़े थे। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित का बल्ला भी खामोश रहा था। उन्होंने कुल 11 रन बनाए। रोहित भी पांच स्थान नीचे खिसके हैं। वह इस वक्त 10वें नंबर पर हैं। उनके 716 अंक हैं। जो रूट (899) शीर्ष पर जबकि केन विलियमसन (852) दूसरे स्थान पर हैं। डेरिल मिचेल (760) और स्टीव स्मिथ (757) क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।