1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup 2023 : लखनऊ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण, लुलु मॉल में 23 जुलाई लोग कर सकेंगे दीदार

ICC World Cup 2023 : लखनऊ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण, लुलु मॉल में 23 जुलाई लोग कर सकेंगे दीदार

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में शुक्रवार को वर्ल्ड कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) का अनावरण किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में शुक्रवार को वर्ल्ड कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) का अनावरण किया गया है। यूपीसीए के निदेशक युद्धवीर सिंह (UPCA Director Yudhveer Singh) ने बताया कि पहली बार लखनऊ वर्ल्ड कप (Lucknow World Cup) के पांच मुकाबलों की मेजबानी कर रहा है, जो कि प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। इन पांच मुकाबलों के आयोजनों को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को आम लोगों के लिए 23 जुलाई को लुलु मॉल (Lulu Mall) में सुबह दस बजे से रात्रि साढ़े दस बजे तक रखा जाएगा। लुलु मॉल के प्रथम तल पर इसको रखा जाएगा, जिससे कि लखनऊ के लोग उसका दीदार कर सके। यूपीसी के अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में ही वर्ल्ड कप (World Cup) के टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। यह बिक्री ऑनलाइन होगी। इस मौके पर यूपीसीए के निदेशक युद्धवीर सिंह (UPCA Director Yudhveer Singh) , इकाना स्पोर्ट्ज सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा और यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...