1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup Qualifiers 2023 : क्वालीफायर की दौड़ से UAE समेत दो टीमें बाहर

ICC World Cup Qualifiers 2023 : क्वालीफायर की दौड़ से UAE समेत दो टीमें बाहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 (ICC World Cup Qualifiers 2023) टूर्नामेंट से यूएई बाहर हो चुकी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 (ICC World Cup Qualifiers 2023) टूर्नामेंट से यूएई बाहर हो चुकी है। शुक्रवार को खेले गए ग्रुप बी के मुक़ाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) ने यूएई (UAE) को 111 रनों से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

पढ़ें :- IND vs IRE 3rd T20I: तीसरे टी-20 मैच में इतिहास रचेंगे कप्तान जसप्रीत बुमराह! धोनी और विराट को भी छोड़ देंगे पीछे

इससे पहले ग्रुप ए से यूनाइटेड स्टेट (United States) टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इन दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का सपना टूट चुका है। यूएई और यूनाइटेड स्टेट अपने पहले तीनों मैच हार चुकी है। यूएई अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 27 जून को खेलेगी है, जबकि यूनाइटेड स्टेट का आखिरी मुकाबला 17 जून को जिम्बाब्वे के खिलाफ है। दोनों टीमों के पास अभी भी आखिरी मैच जीतकर दो अंक अर्जित करने का मौका है।

खबर लिखे जाने तक मौजूदा पॉइंट टेबल की बात करें तो ग्रुप ए में वेस्ट इंडीज 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ टॉप पर है। हालांकि शनिवार को वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच मैच का नतीजा तय करेगा कि ग्रुप ए में कौन टॉप रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...