HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अगर उन्हें दवाई की जरूरत हो तो मैं फर्रुखाबाद से डॉक्टर बुलाकर करवा सकता हूं ​फ्री में इलाज…मुकेश राजपूत पर अखिलेश यादव का तंज

अगर उन्हें दवाई की जरूरत हो तो मैं फर्रुखाबाद से डॉक्टर बुलाकर करवा सकता हूं ​फ्री में इलाज…मुकेश राजपूत पर अखिलेश यादव का तंज

अखिलेश यादव ने कहा, सच्चाई तो ये है कि, जो माफी मांग लेता है वो बड़ा होता है। राहुल गांधी पर एफआईआर पर अखिलेश यादव ने कहा, हमारी स्पीकर और किसी राजनीतिक दल के नेता से बात नहीं हुई। ये लोकसभा का परिसर है यहां पर कोई सुप्रीम है तो स्पीकर साहब है लेकिन बीजेपी के लोग उनसे भी ऊपर चले गए। हालांकि, भाजपा ध्यान भटकाने में माहिर है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई कथित धक्कामुक्की को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। धक्का-मुक्की में घायल बीजेपी के दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अभी भी अस्पताल में ही हैं। इस संबंध में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं, विपक्ष के नेताओं का कहना है कि, भाजपा मुद्दे से भटकाने के लिए ये सबकर रही है।

पढ़ें :- विचार के नाम पर विधेयक लटकाने का खेल हमेशा के लिए खत्म, SC ने राष्ट्रपति के लिए बिल पर फैसला लेने की भी तय की डेट लाइन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, एक बात तो हमें और आपको समझनी चाहिए कि पिछले कई वर्षों से खासकर उत्तर प्रदेश में भाजपा का एक सोचा समझा मॉडल है कि वो पहले असंवैधानिक काम करते हैं। इसके बाद आप उसका विरोध करते हैं तो शासन और प्रशासन से आपके खिलाफ कार्रवाई करवाते हैं।

उन्होंने कहा, जिस तरह का भाव राज्यसभा में बाब साहब के लिए था वो उनका अपमान था। न केवल समाजवादियों के लिए बल्कि वंचित, पीड़ित और शोषित के लिए आज भी वो पूज्नीय हैं। आप किसी भी गांव में चले जाएं आज भी बाबा साहब को पूजने का काम गांव में लोग करते हैं। हर समाज के लिए उनको भगवान की दृष्टि से देखते हैं। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना निंदनीय है और शब्दों को वापस लें व माफी मांगे।

अखिलेश यादव ने कहा, सच्चाई तो ये है कि, जो माफी मांग लेता है वो बड़ा होता है। राहुल गांधी पर एफआईआर पर अखिलेश यादव ने कहा, हमारी स्पीकर और किसी राजनीतिक दल के नेता से बात नहीं हुई। ये लोकसभा का परिसर है यहां पर कोई सुप्रीम है तो स्पीकर साहब है लेकिन बीजेपी के लोग उनसे भी ऊपर चले गए। हालांकि, भाजपा ध्यान भटकाने में माहिर है। पहले वो असंवैधानिक काम करेंगे और फिर शासन प्रशासन से मिलकर कुछ ऐसा करते हैं कि दूसरे पर आरोप लग जाए। मैं फर्रुखाबाद के सर्टिफिकेट वाले सांसद जी देख रहा था और अगर उन्हें दवाई की जरूरत हो तो मैं फर्रुखाबाद से डॉक्टर बुलाकर उनका ​फ्री में इलाज करा सकता हूं। गौरतलब है कि, संसद परिसर में हुई कथित धक्कामुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत घायल हुए थे।

 

पढ़ें :- लखनऊ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा : मंडलायुक्त ने SDM और तहसीलदार के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश, भू-माफियाओं पर FIR

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...