HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जय शाह ICC के चेयरमैन बनें तो कौन होगा अगला BCCI सचिव? ये तीन नाम सबसे आगे

जय शाह ICC के चेयरमैन बनें तो कौन होगा अगला BCCI सचिव? ये तीन नाम सबसे आगे

BCCI's Next Secretary: बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी नए चेयरमैन (ICC Chairman) बन सकते हैं। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने अपने तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया, जिसके बाद शाह के क्रिकेट की वैश्विक संस्था में भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं। वहीं, फैंस के मन में यह भी सवाल है कि अगर जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन चुना जाता है तो बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा?

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI’s Next Secretary: बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी नए चेयरमैन (ICC Chairman) बन सकते हैं। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने अपने तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया, जिसके बाद शाह के क्रिकेट की वैश्विक संस्था में भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं। वहीं, फैंस के मन में यह भी सवाल है कि अगर जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन चुना जाता है तो बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा?

पढ़ें :- BCCI Secretary: जय शाह के बाद देवजीत सैकिया संभालेंगे BCCI सचिव की जिम्मेदारी; बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने की नियुक्ति

दरअसल, आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 27 अगस्त है। अगर शाह इस पद के लिए नामांकन करते हैं और वह चेयरमैन चुने जाते हैं तो शाह 35 साल की उम्र में आईसीसी के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन बन होंगे। इससे पहले भारत की ओर से जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भारतीय चेहरे आईसीसी कर चुके हैं। हालांकि, आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभालने के साथ ही जय शाह को बीसीसीआई सचिव के पद को छोड़ना होगा। ऐसे में बोर्ड के नए सचिव के लिए तीन नामों की चर्चा है।

एक रिपोर्ट्स के अनुसार, जय शाह के आईसीसी की कमान संभालने के बाद अगले बीसीसीआई सचिव के रूप में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), प्रभतेज सिंह भाटिया (Prabhtej Singh Bhatia) और देवाजित साइकिया (Devajit Saikia) का नाम सबसे आगे है। बता दें कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर देश के खेल मंत्री और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं। भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव हैं, जबकि साइकिया बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...