Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के बाद महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम और एनसीपी के नेता अजित पवार का बड़ा बयान सामने आया है। अजित पवार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी मुस्लिम समुदाय को डराने-धमकाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Nagpur Violence: नागपुर हिंसा के बाद महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम और एनसीपी के नेता अजित पवार का बड़ा बयान सामने आया है। अजित पवार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी मुस्लिम समुदाय को डराने-धमकाने या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम अजित पवार शुक्रवार को एक इफ्तार पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सामाजिक एकता पर ज़ोर देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। अजित पवार ने कहा, ‘भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी भी विभाजनकारी ताकत के जाल में नहीं फंसना चाहिए। अभी हमने होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है। ये सभी त्योहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाते हैं। हम सबको मिलजुल कर इसे मनाना चाहिए क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है।’
एनसीपी के नेता आगे कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा।’ बता दें कि नागपुर में हिंसा एक अफवाह के बाद फैली थी। जिसमें दावा किया गया था कि औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन के प्रदर्शन के दौरान पवित्र आयत लिखी चादर जलाई गई।
हिंसा के दौरान डीसीपी स्तर के 3 अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी एवं ‘माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी’ की शहर इकाई प्रमुख फहीम खान और 5 अन्य के खिलाफ राजद्रोह और सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। वहीं, अब तक कुल 105 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 10 किशोर भी हिरासत में लिए गए हैं।