भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने राजनीतिक कारणों से साल 2013 से एक भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेला है। दोनों टीमें आईसीसी के बड़ें टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के सामने होती हैं। इन कारणों से ही पाकिस्तान के क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। 12 और 13 फरवरी को आईपीएल के अगले सत्र के खिलाड़ियों की निलामी हुई।
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने राजनीतिक कारणों से साल 2013 से एक भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेला है। दोनों टीमें आईसीसी के बड़ें टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के सामने होती हैं। इन कारणों से ही पाकिस्तान के क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। 12 और 13 फरवरी को आईपीएल के अगले सत्र के खिलाड़ियों की नीलामी हुई।
हमेशा की तरह पाकिस्तान के क्रिकेटर नदारद रहे। इस बीच पाकिस्तान के एक पत्रकार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी नीलामी में होते तो वो 200 करोड़ की राशि में बिकते। उनकी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगती।
If, Shaheen Shah Afridi was in #IPLAuction. He would’ve gone for 200 crores.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) February 13, 2022
फैन्स हालांकि उनके इस दावे को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। शाहीन इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से हैं, लेकिन 200 करोड़ काफी ज्यादा है। जिसके कारण फैंस ने उनको काफी ट्रोल किया है। बता दें कि निलामी के दौरान 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम बनाने के लिए लगभग 552 करोड़ रुपये खर्च किए।
इस नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे महंगे बिके। उन्हे मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को छोड़ दे, तो दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतिभाएं आईपीएल 2022 मेगा नीलामी का हिस्सा थीं।