1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. लंबे समय से आंखों का रंग नजर आ रहा है पीला, तो हो सकते हैं शरीर में इस बीमारी के संकेत

लंबे समय से आंखों का रंग नजर आ रहा है पीला, तो हो सकते हैं शरीर में इस बीमारी के संकेत

आंखों से इंसान के दिल का हाल नहीं बल्कि शरीर में कौन सी समस्या हो रही है इसका भी संकेत देती है। अगर आंखों का सफेद वाला हिस्सा हल्का पीला होने लगे तो इसकी जरा भी अनदेखी न करें। आमतौर पर पीली आंखें पीलिया होने का पहला लक्षण माना जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आंखों से इंसान के दिल का हाल नहीं बल्कि शरीर में कौन सी समस्या हो रही है इसका भी संकेत देती है। अगर आंखों का सफेद वाला हिस्सा हल्का पीला होने लगे तो इसकी जरा भी अनदेखी न करें। आमतौर पर पीली आंखें पीलिया होने का पहला लक्षण माना जाता है।

पढ़ें :- वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, एयर क्वालिटी को बताया देशव्यापी संकट

पर क्या आप जानते हैं आंखों का रंग पीला होना शरीर में हो रही और भी कई दिक्कतों का संकेत हो सकता है। एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के अनुसार आंखों का पीलापन हेपेटाइटिस होने का संकेत हो सकता है। हेपेटाइटिस बीमारी में आंखें पीली हो जाती है क्योंकि इस बीमारी की वजह से लिवर में सूजन हो जाती है।

हेपेटाइटिस लिवर को नुकसान पहुंचाता है, जिस कारण यह बिलीरुबिन को फिल्टर नहीं कर पाता है। जिससे पीलिया जैसी बीमारी हो सकती है। आंखों का पीलापन सिकल सेल एनीमिया का कारण हो सकता है। सिकल सेल एनीमिया में शरीर में स्टिकी ब्लड बनने लगता है जो कि लिवर वा स्पैलीन में टूटने लगता है। जिस वजह से बिलीरुबिन बनने लगता है। सिकल सेल एनीमिया में पीली आंख के अलावा उंगलियों में दर्द, सूजन की समस्या भी होती है।

पीली आंखें सिरोसिस का भी संकेत होता है। लिवर सेल्स डैमेज होने पर सिरोसिस बीमारी होती है। यह धीरे-धीरे होता है, इस बीमारी के दौरान लिवल का साइज

कम होने लगता है, इसके अलावा लिवर की सॉफ्टनेस कम होने लगती है। सिरोसिस की बीमारी ज्यादा शराब का सेवन करने की वजह से होती है। अगर लंबे समय से आपकी पीली आंखें हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। पीली आंखें मलेरिया का भी लक्षण है। डॉक्टर के अनुसार मलेरिया होने पर भी आंखों का रंग पीला हो जाता है। आंखों का पीलापन कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

पढ़ें :- Delhi Assembly Winter Session : गैस मास्क लगाकर सदन में पहुंचे आप विधायक, नेता विपक्ष आतिशी बोलीं- बीजेपी सरकार की लापरवाही ने पूरी दिल्ली को बना दिया गैस चैंबर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...