1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. How to control high BP: हाई ब्लड प्रेशर से रहते हैं परेशान तो, बस कर लें ये छोटा सा काम, बिना दवा के होगा कंट्रोल

How to control high BP: हाई ब्लड प्रेशर से रहते हैं परेशान तो, बस कर लें ये छोटा सा काम, बिना दवा के होगा कंट्रोल

आजकल देर रात तक जगना सुबह देर से उठना और फिर भूख लगने पर कुछ भी अनाप शनाप अनहेल्दी खा लेने की आदत ही वजह से शरीर में तमाम बीमारियों का घर ब जाता है। खराब जीवनशैली और खान पान की नतीजा है हाई बीपी से लेकर डायबिटीज समेत कई बीमारियां घेर लेती है।

How to control high BP: आजकल देर रात तक जगना सुबह देर से उठना और फिर भूख लगने पर कुछ भी अनाप शनाप अनहेल्दी खा लेने की आदत ही वजह से शरीर में तमाम बीमारियों का घर ब जाता है। खराब जीवनशैली और खान पान की नतीजा है हाई बीपी से लेकर डायबिटीज समेत कई बीमारियां घेर लेती है।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

हाई बीपी की समस्या बेहद आम है। हाई बीपी को कंट्रोल न करने से दिल से संबंधित बीमारियां और हार्ट अटैक का खतरा रहता है। इसलिए इसको कंट्रोल करना बेहद जरुरी है।अपनी डाइट में थोड़ा सा बदलाव करके कंट्रोल कर सकते है।

दूध और केला पोषक तत्वों से भरपूर होता है। अगर आप इन दोनो चीजों को खाली पेट खा लें तो यह बीपी कंट्रोल करने के अलावा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। केले में पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है। जो बीपी को कंट्रोल करने में मदद करता है।

बीपी बढने पर जब हमारे शरीर में सोडियम अधिक हो जाता है और वो अच्छे से बैलेंस नहीं हो पाता।ऐसे में जब आप केला खाते है तो इसमें मौजूद पोटैशियम बढ़ेहुए सोडियम को बैलेंस करता है। दूध में भी पोटैशियम मौडूद होता है ऐसे में जब आप केला और दूध को खाली पेट खाते हैं तो बीपी कंट्रोल हो जाता है।

इसके अलावा दूध में कैल्शियम भूरपूर मात्रा में मौजूद होता है। इसका सेवन हमारी नसों को रिलैक्स करने में मदद करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से होता है। साथ ही बीपी कंट्रोल होता है। डेली दूध पीने से बीपी कंट्रोल रहता है।

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप

केला और दूध में अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। यह दिल की सेहत को अच्छा रखता है। अगर आप बीपी कंट्रोल करने के लिए केला और दूध का सेवन कर रहे हैं तो इसका सही तरीका पता होना जरुरी है। केला और दूध को हफ्ते में दो से तीन बार पी सकते है। इसे खाली पेट यानी ब्रेकफास्ट के दौरान लें। इसके लिए एक या दो पके केले और लो फैट मिल्क को या तो ऐसे ही खा लें या फिर शेक या स्मूदी बनाकर पी सकते है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...