HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. LED स्क्रीन को इस तरह से करेंगे साफ तो नहीं पड़ेगी स्क्रैच हमेशा दिखेगी एकदम नयी

LED स्क्रीन को इस तरह से करेंगे साफ तो नहीं पड़ेगी स्क्रैच हमेशा दिखेगी एकदम नयी

पूरे घर को चमाचम रखने वाली महिलाएं अक्सर एलईडी को साफ करने से कतराती है। वजह है खराब होने का डर या फिर स्क्रीन पर निशान पड़ने का डर। आज हम आपको एलईडी को साफ करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके एलईडी साफ और चमकी हुई नजर आयेगी। 

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पूरे घर को चमाचम रखने वाली महिलाएं अक्सर एलईडी को साफ करने से कतराती है। वजह है खराब होने का डर या फिर स्क्रीन पर निशान पड़ने का डर। आज हम आपको एलईडी को साफ करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके एलईडी साफ और चमकी हुई नजर आयेगी।

पढ़ें :- Chhath Puja पर आस्था के साथ बनी रहे सेहत, व्रत रखने वाले डायबिटीज रोगी इन 5 बातों का रखें ध्यान

एलईडी की स्क्रीम बहुत नाजुक होती है। इसलिए इसे साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा लें। इस कपड़े से स्क्रीन पर जमी धूल और गंदगी को हल्के हाथों से साफ कर लें। इस कपड़े से स्क्रीन साफ करने पर स्क्रैच या निशान नहीं पड़ेंगे।

अक्सर महिलाएं नार्मल पानी से ही पोछने लगती है जिसकी वजह से निशान पड़ने और खराब होने का डर रहता है। इसलिए एलईडी को साफ करने के लिए डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल करें। थोड़ा पानी एक स्प्रे बोतल में डाले और कपड़ा और हल्का सा स्प्रे करें।

ध्यान रखें कपड़ा हल्का गीला हो बहुत अधिक गीला नहीं। हल्के गीले कपड़े से स्क्रीन को हल्के हाथों से धीरे धीरे साफ करें। स्क्रीन के किनारों और कोनो को कटॉन बड्स को हल्का गीला करके धीरे दरे कोनो की सफाई करें।

अगर आपकी एलईडी स्क्रीन के छोटे छोटे कोनों में धूल और गंदगी जमी है तो इसे साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश का यूज करें। एलईडी स्क्रीन को साफ करने के लिए कभी भी केमिकल का इस्तेमाल न करें। एकदम सूखे या पुराने खुरदुरे कपड़े से साफ न करें। इससे स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ सकते है।

पढ़ें :- Thekua Recipe for Chhath Puja 2024 : छठ महापर्व पर ऐसे बनाएं टेस्टी ठेकुआ; जानें- पूरी रेसिपी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...