1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

आज कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आज हम आपके लिए लेकर आये मैक्सिकन राइस की रेसिपी। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। गर्मा गर्म टैंगी टेस्ट वाला मैक्सिकन राइस बड़ों के साथ साथ बच्चों को भी खूब पसंद आएगा। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of Mexican rice: आज कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आज हम आपके लिए लेकर आये मैक्सिकन राइस की रेसिपी। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। गर्मा गर्म टैंगी टेस्ट वाला मैक्सिकन राइस बड़ों के साथ साथ बच्चों को भी खूब पसंद आएगा। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

मैक्सिकन राइस बनाने के लिए  सामग्री:

बासमती चावल – 1 कप

प्याज, शिमला मिर्च – बारीक कटी

टमाटर प्यूरी – ½ कप

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

उबले बीन्स (राजमा या किडनी बीन्स) – ½ कप

मक्का के दाने (स्वीट कॉर्न) – ½ कप

लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, पेपरिका

तेल, नमक

हरा धनिया / चीज़ (वैकल्पिक)

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

मैक्सिकन राइस बनाने का तरीका

तेल गरम कर प्याज, शिमला मिर्च भूनें।

टमाटर प्यूरी और मसाले डालें, तेल छोड़ने तक पकाएँ।

चावल, बीन्स, कॉर्न डालें।

2 कप पानी डालें और पकाएँ।

अंत में धनिया या चीज़ डालें।

पढ़ें :- बहन से दूर रहने के कहा तो सनकी युवक ने की भाई हत्या, शरीर पर धारदार हथियार से किए 29 वार, छह आरोपी गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...