1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Jhalmuri Recipe: टीवी देखते समय कुछ न कुछ खाने की हैं आदत, तो झालमुरी है आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन, जानें इसे बनाने का तरीका

Jhalmuri Recipe: टीवी देखते समय कुछ न कुछ खाने की हैं आदत, तो झालमुरी है आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन, जानें इसे बनाने का तरीका

अधिकतर लोगो को टीवी देखते समय कुछ न कुछ खाने का मन करता  है जो हल्का फुल्का और टेस्टी हो। आज हम आपको झालमुरी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो शाम के लिए बेहतरीन स्नैक्स तो है ही साथ में इसे खाते हुए आप टीवी का भी आनंद ले सकते है। तो चलिए जानते हैं झालमुरी की रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर लोगो को टीवी देखते समय कुछ न कुछ खाने का मन करता  है जो हल्का फुल्का और टेस्टी हो। आज हम आपको झालमुरी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो शाम के लिए बेहतरीन स्नैक्स तो है ही साथ में इसे खाते हुए आप टीवी का भी आनंद ले सकते है। तो चलिए जानते हैं झालमुरी की रेसिपी।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

झालमुरी बनाने के लिए जरुरी सामग्री:

– 2 कप मुरमुरे (पफ्ड राइस)
– 1/2 कप मूंगफली (भुनी हुई)
– 1/4 कप कटा हुआ प्याज
– 1/4 कप कटा हुआ टमाटर
– 1-2 हरी मिर्च (कटी हुई)
– 1-2 चम्मच इमली की चटनी
– 1-2 चम्मच हरी चटनी
– 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर
– 1/2 चम्मच चाट मसाला
– 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
– 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर (स्वाद अनुसार)
– नमक स्वाद अनुसार
– 1 टेबल स्पून ताजा धनिया (कटा हुआ)
– 1/4 कप आलू (उबला और मैश किया हुआ, ऑप्शनल)
– 1/4 कप सेव (नमकीन सेव, सजावट के लिए)
– 1/4 कप अनार के दाने (वैकल्पिक)

झालमुरी बनाने का तरीका

1. मुरमुरे तैयार करें: सबसे पहले, मुरमुरे (पफ्ड राइस) को एक बड़े बाउल में डालें।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

2. सभी सामग्री डालें: इसमें कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, भुनी हुई मूंगफली, उबला और मैश किया आलू (यदि आप डालना चाहते हैं) डालें।

3. मसाले डालें: फिर इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, और भुना जीरा पाउडर डालें। साथ ही, स्वाद अनुसार नमक डालें।

4. चटनियां डालें: अब इमली की चटनी और हरी चटनी डालकर सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें।

5. सजावट करें: ऊपर से ताजा धनिया, सेव, और अनार के दाने डालकर सजाएं।

6. परोसें: झालमुरी को तुरंत परोसें, ताकि मुरमुरे कुरकुरी रहें और स्वाद का आनंद लिया जा सके।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...