HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make Missi Paratha from stale lentils: लंच या डिनर में बच गई है दाल तो ऐसे बनाएं टेस्टी मिस्सी पराठा

Make Missi Paratha from stale lentils: लंच या डिनर में बच गई है दाल तो ऐसे बनाएं टेस्टी मिस्सी पराठा

अगर आपके घर में भी लंच या डिनर में दाल बच गई है। तो उसे फेंकने की बजाय आप इसका मिस्सी पराठा बना सकते है। आमतौर पर बासी बची दाल को खाने के नाम से घरवाले मुंह बनाने लगते है। ऐसे में इसे फेंकने की बजाय अगर आप मिस्सी पराठा बनाएंगे तो इसे सभी लोग खा लेंगे। तो चलिए जानते हैं मिस्सी पराठा बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Missi Paratha from stale lentils: अगर आपके घर में भी लंच या डिनर में दाल बच गई है। तो उसे फेंकने की बजाय आप इसका मिस्सी पराठा बना सकते है। आमतौर पर बासी बची दाल को खाने के नाम से घरवाले मुंह बनाने लगते है। ऐसे में इसे फेंकने की बजाय अगर आप मिस्सी पराठा बनाएंगे तो इसे सभी लोग खा लेंगे। तो चलिए जानते हैं मिस्सी पराठा बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी

बासी बची दाल से मिस्सी पराठा बनाने के लिए जरुरी सामग्री

1 कप बची हुई दाल
आवश्यकता अनुसार गेहूं का आटा
एक चुटकी अजवाइन
बारीक कटी प्याज
बारीक कटी हरी मिर्च
बारीक कटी धनिया की पत्तियां
आवश्यकता अनुसार नमक
लाल मिर्च पाउडर

बासी बची दाल से ऐसे बनाएं मिस्सी पराठा

सबसे पहले दाल को रूम टेंपरेचर पर ले आएं।अब एक बॉल में प्याज, हरी मिर्च, धनिया की पत्तियां स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च और अजवाइन को एक साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इसमें दाल डालें और दाल को उनके साथ में मिला लें, उसके बाद थोड़ी-थोड़ी मात्रा में आटा डालकर एक मुलायम डो तैयार करें।

पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी

फिर डो के ऊपर थोड़ा ऑयल लगाएं, और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।अब डो की छोटी लोई बनाएं, और इसे हल्के हाथों से बेल लें।फिर इसे गर्म तवे पर डालें, दोनो और से क्रिस्पी होने तक अच्छी तरह पकाएं।आपके पराठे तैयार हैं, इन्हे देसी घी के साथ गरमा गरम सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...