HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. अगर स्टाईलिश दिखने के लिए करती हैं डेली अपने बालों को स्ट्रेट या कर्ल, डैमेज होने से बचाने के लिए इन टिप्स को जरुर करें फॉलो

अगर स्टाईलिश दिखने के लिए करती हैं डेली अपने बालों को स्ट्रेट या कर्ल, डैमेज होने से बचाने के लिए इन टिप्स को जरुर करें फॉलो

डेली हेयर स्टाईल बनाने के चक्कर में अक्सर लोग अपने बालों की अनदेखी कर देते है। जिसका खामियाजा बालों का झड़ना और अन्य दिक्कतों से सामना करना पड़ता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत दिखने के लिए बेहतरीन हेयर स्टाईल की भी बहुत अहम भूमिका होती है। कॉलेज जाने वाली और ऑफिस में जाने वाली लड़कियां और महिलाएं समय अपने बालों को स्ट्रेट रखना अधिक पसंद करती है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

डेली हेयर स्टाईल बनाने के चक्कर में अक्सर लोग अपने बालों की अनदेखी कर देते है। जिसका खामियाजा बालों का झड़ना और अन्य दिक्कतों से सामना करना पड़ता है। बालों को स्ट्रेट करने से पहले अगर इन बातों का ध्यान रख लिया जाए तो बालों को किसी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सकता है।

Follow these tips to avoid damage

बालों को मजबूत बनाने के लिए तेल जरुर लगाएं। तेल बालों को नरिश करने के साथ साथ मजबूती प्रदान करते है। आप चाहे तो बालों को स्ट्रेटनिंग करने से पहले जरा सा तेल लगा सकती है। इससे बाल एक्स्ट्रा हीट से बचे रहेंगे।

इसके अलावा बालों को स्ट्रेट या कर्ल करने से पहले बालों में सीरम का इस्तेमाल जरुर करें। इसे बाल जलेगें नहीं। हल्के गीले बालों में सीरम लगाने से पूरा दिन सेट रहते है। सीरम फ्रिजी बालों को भी से रखता है।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

Follow these tips to avoid damage

बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर करना न भूलें। शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाने से बालों को प्रोटेक्टिंग लेयर ढकने का काम करता है। इससे बाल स्मूथ हो जाते है। वहीं जब आप अपने बालों को स्ट्रेट करती है तो बालों के डैमेज होने से बचाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...