दिमाग में खून जमना या ब्रेन क्लॉट बेहद खतरनाक होता है। समय पर इलाज न मिलने पर पीड़ित की मौत भी हो सकती है। दिमाग की नसों में खून जमने के पीछे कई कारण हो सकते है।
Symptoms of a brain clot: दिमाग में खून जमना या ब्रेन क्लॉट बेहद खतरनाक होता है। समय पर इलाज न मिलने पर पीड़ित की मौत भी हो सकती है। दिमाग की नसों में खून जमने के पीछे कई कारण हो सकते है।
जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, तनाव या फिर सिर पर चोट आदि हो सकता है। आज हम इस लेख के माध्यम से दिमाग में खून जमने या ब्रेन क्लॉट के लक्षणों को बताने जा रहे है। जिसे पहचान कर आप समय रहते इलाज करा सकते है।
दिमाग में खून जमने या फिर ब्रेन क्लॉट होने पर अचानक से तेज सिर दर्द की दिक्कत होने लगती है। यह दर्द अगर सिर के एक तरह है तो यह संकेत हो सकता है। इसके अलावा दिमाग में खून जमने पर बोलने की दिक्कत होने लगती है। शब्दों का सही उच्चारण करने में परेशानी, और बोलते समय जुबान लड़खड़ाने लगती है। यह भी ब्रेन क्लॉट का लक्षण हो सकता है।
इसके अलावा दिमाग में खून जमने या ब्रेन क्लॉट होने पर चेहरे, हाथ या पैर के एक ओर अचानक सुन्न या कमजोरी महसूस हो सकता है। इतना ही नहीं चलने फिरने में भी दिक्कत होने लगती है। आंखों से धुधंला दिखाई देता है या किसी एक आंख से दिखना बंद हो सकता है।