HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कंगाल पाकिस्‍तान पर IMF आयी तरस; 2 लाख करोड़ का लोन मंजूर, अब आवाम को चुकानी होगी बड़ी कीमत

कंगाल पाकिस्‍तान पर IMF आयी तरस; 2 लाख करोड़ का लोन मंजूर, अब आवाम को चुकानी होगी बड़ी कीमत

IMF Approves Loan Package for Pakistan: कंगाल पाकिस्‍तान पर तरस खाकर अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने उसके लिए 7 अरब अमेरिकी डॉलर (194570 पाकिस्‍तानी रुपया) के लोन पैकेज को अपनी मंजूरी दे दी। पड़ोसी देश महीनों से अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास बेलआउट पैकेज के लिए कोशिशों में लगा था। हालांकि, लोन पैकेज के लिए पाकिस्‍तान की आवाम को बड़ी कीमत चुकानी होगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IMF Approves Loan Package for Pakistan: कंगाल पाकिस्‍तान पर तरस खाकर अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने उसके लिए 7 अरब अमेरिकी डॉलर (194570 पाकिस्‍तानी रुपया) के लोन पैकेज को अपनी मंजूरी दे दी। पड़ोसी देश महीनों से अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास बेलआउट पैकेज के लिए कोशिशों में लगा था। हालांकि, लोन पैकेज के लिए पाकिस्‍तान की आवाम को बड़ी कीमत चुकानी होगी।

पढ़ें :- Pakistan : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में 2 आतंकवादी मारे गए , 5 गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने कड़ी शर्तों के साथ बेलआउट पैकेज प्‍लान (Bailout Package Plan) को हरी झंडी दी है। आर्थिक और वित्‍तीय सुधारों के साथ ही टैक्‍स बेस को भी बढ़ाना होगा। सब्सिडी में भी रिफॉर्म करना होगा। इसके अलावा एग्रीकल्‍चर टैक्‍सेशन (Agricultural Taxation) पर भी कड़े फैसले लेने होंगे। इसका सीधा असर आमलोगों और किसानों पर पड़ने वाला है। डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम शाहबाज शरीफ ने IMF से लोन की मंजूरी के लिए वित्‍त मंत्री मुहम्‍मद औरंगजेब की तारीफ की है। साथ ही शरीफ ने कहा कि हमें इसके लिए कुछ बलिदान करने होंगे।

पीएम शाहबाज ने कहा, ‘अब हमें अपनी बेल्‍ट टाइट करते हुए जनता के लिए काम करना होगा। हमें पहली और आखिरी बार देश की भलाई में काम करने की जरूरत है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘यदि जरूरत पड़ी तो मैं पद भी छोड़ दूंगा, लेकिन किसी दबाव में नहीं आऊंगा। मैं इसे पूरी तरह से स्‍पष्‍ट कर देना चाहता हूं।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...