1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Breaking- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान होंगे गिरफ्तार, सलाखों के पीछे होगा उनका परमानेंट ठिकाना!

Breaking- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान होंगे गिरफ्तार, सलाखों के पीछे होगा उनका परमानेंट ठिकाना!

पाकिस्तान (Pakistan) में क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। तोशाखाना भ्रष्टाचार (Toshakhana Corruption)मामले में दोषी करार दिए गए खान सियासी मैदान से पहले ही बाहर किए जा चुके हैं। अब उन्हें कई मुकदमों में सजा देकर सलाखों के पीछे उनके परमानेंट ठिकाने का इंतजाम किया जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। तोशाखाना भ्रष्टाचार (Toshakhana Corruption)मामले में दोषी करार दिए गए खान सियासी मैदान से पहले ही बाहर किए जा चुके हैं। अब उन्हें कई मुकदमों में सजा देकर सलाखों के पीछे उनके परमानेंट ठिकाने का इंतजाम किया जा रहा है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के मुखिया इमरान खान (Imran Khan) पर अब एक और मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

पढ़ें :- Former PM Imran Khan : इमरान खान ने पाकिस्तान के राजनीतिक हालात पर जताई चिंता , सताने लगा ये डर

यह मामला 9 मई को लाहौर स्थित जिन्ना हाउस (Jinnah House) पर हुए हमले को लेकर है। दरअसल, इमरान खान (Imran Khan)  की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने लाहौर स्थित जिन्ना हाउस (कोर कमांडर आवास) और सैन्य टॉवर में जमकर आगजनी और हिंसा की थी। इन घटनाओं की जांच के लिए बाद में संयुक्त जांच दल गठित (JIT) गठित की गई थी, जो पूर्व पीएम को भी पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स (Pakistani Media Reports) के मुताबिक, अब इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, खान फिलहाल अटक जेल में बंद हैं। ऐसे में इस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी सजा की मियाद और आगे बढ़ा दी जाएगी। 9 मई को भड़की हिंसा के मामले में पाक सेना की ओर से इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ बेहद कठोर एक्शन लिया गया है।

जेल में बंद इमरान की हो रही सख्त निगरानी

अटक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की सख्त निगरानी की जा रही है। उनके सेल के अंदर और बाहर कई सीसीटीवी (CCTV)  कैमरे लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शौचालय तक में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे हुए हैं। इमरान खान ने इस पर सख्त नाराजगी भी जाहिर की है। वहीं, उनकी पत्नी बुशरा बीवी ने जेल में अपने शौहर को जहर देने की आशंका जताई है। बुशरा ने पंजाब प्रांत के गृह सचिव को खत लिखकर इमरान खान (Imran Khan) को अटक जेल से निकालकर रावलपिंडी की जेल में शिफ्ट करने की गुहार लगाई है। हालांकि, पंजाब सरकार की ओर से उनकी मांग पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई।

पढ़ें :- Pakistan Politics : पाकिस्तान में नवाज-बिलावल मिलकर बनाएंगे सरकार, इमरान की पार्टी विपक्ष में बैठने को तैयार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...