1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-अलीगढ़ में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Video-अलीगढ़ में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

In Aligarh, the convoy of SP MP Ramji Lal Suman was attacked by the Karni Sena, several vehicles were damaged

By संतोष सिंह 
Updated Date

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन (SP MP Ramji Lal Suman) पर रविवार को अलीगढ़ में करणी सेना (Karni Sena) ने हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जब वे अपने काफिले के साथ आगरा से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। यह हमला करणी सेना (Karni Sena) से जुड़े लोगों द्वारा गोभाना टोल प्लाजा (Gobhana Toll Plaza) के पास किया गया। हमले में काफिले में शामिल कई गाड़ियों के शीशे पत्थर लगने से टूट गए, जबकि कुछ वाहन आपस में टकरा भी गए।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे रामजी लाल सुमन का काफिला गोभाना टोल प्लाजा (Gobhana Toll Plaza) से गुजर रहा था। तभी करणी सेना (Karni Sena) से जुड़े क्षत्रिय समाज (Kshatriya Samaj) के युवकों ने उन पर टायर और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस हमले में काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, घटना के बाद काफिले की गाड़ियां तेजी से निकलने लगीं, जिससे आगे जाकर कुछ वाहनों की आपस में टक्कर भी हो गई।

सांगा पर रामजी लाल सुमन ने दिया था विवादित बयान

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

गौरतलब है कि करणी सेना (Karni Sena) ने पहले ही रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए एक बयान को लेकर नाराजगी जताई थी और उनके काफिले पर हमले की धमकी दी थी। आरोप लगाया गया है कि इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई, जिससे पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

करणी सेना ने ली हमले की जिम्मेदारी, कही ये बात

इस बीच, करणी सेना (Karni Sena) के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान दिया है कि जब तक रामजी लाल सुमन अपने बयान पर माफी नहीं मांगते। इस तरह के विरोध प्रदर्शन और हमले जारी रहेंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, हमले के बाद सपा कार्यकर्ताओं और विपक्षी दलों में रोष व्याप्त है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

सपा सांसद को बुलंदशहर में घुसने से रोका

दूसरी ओर, सपा सांसद के काफिले को बुलंदशहर की सीमा में घुसने से रोका गया। गांव सुनहरा में थार चढ़ाने से महिला की मौत मामले में पीड़ित परिवारों से सपा का डेलिगेशन मिलने जा रहा था। रामजीलाल सुमन सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आव्हान पर बुलंदशहर जा रहे थे।

सपाइयों के डेलिगेशन को अलीगढ़-बुलंदशहर की सीमा गवाना पर पुलिस द्वारा रोका गया। पीड़ितों से मिलने सुनेहरा जाने वाले डेलिगेशन में सपा के कई दलित नेता भी मौजूद थे। दलित महिला की कोतवाली देहात के गांव सुनहरा में हाल ही में थार चढ़ाने के कारण मौत हुई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...