HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: दिनदहाड़े बेखौफ बदमाश ने ​महिला पर असलहा तान लूट ली चेन, देखिए वारदात की CCTV फुटेज

Lucknow News: दिनदहाड़े बेखौफ बदमाश ने ​महिला पर असलहा तान लूट ली चेन, देखिए वारदात की CCTV फुटेज

राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वो बेखौफ होकर वारदात कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला कृष्णानगर क्षेत्र का है, जहां बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने असहले के बल पर एक महिला की चेन लूट लिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वो बेखौफ होकर वारदात कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला कृष्णानगर क्षेत्र का है, जहां बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने असहले के बल पर एक महिला की चेन लूट लिए। इस दौरान महिला उनसे भिड़ गई लेकिन बदमाश ने उन पर असलहा तान ​दिया और भाग निकला। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। अब पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार

कृष्णानगर के मानसनगर इलाके में कारोबारी मनोज पंजाबी रहते हैं। उनके अनुसार, सुबह उनकी पत्नी प्रीति घर से कुछ दूरी पर स्कूटी से डेरी गई थीं। वहां से वापस लौटते समय वो घर का गेट खोलने लगीं। इस दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली। इस दौरान प्रीति ने विरोध किया और बदमाश का हाथ पकड़ लिया। छीनाझपटी में चेन जमीन पर गिर गई। यह देख बदमाश ने असलहा निकालकर प्रीति पर तान दिया और जमीन से चेन उठा ली।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड

इसके बाद बदमाश प्रीति पर असहला तानते हुए चेन लेकर फरार हो गया। इस दौरान प्रीति ने पीछा भी किया, पर बदमाश हाथ नहीं लगे। दिनदहाड़े चेन लूट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...