HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. काशी में सपा ने चुनाव आयोग का विधि-विधान से किया पिंडदान, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

काशी में सपा ने चुनाव आयोग का विधि-विधान से किया पिंडदान, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur By-Election) में हुई कथित धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस कड़ी में सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में कफन के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग (CEC) का पिंडदान (Pind Daan) किया। इससे पहले समाजवादी  पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने कहा था कि चुनाव आयोग (Election Commission) मर गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur By-Election) में हुई कथित धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस कड़ी में सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में कफन के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग (CEC) का पिंडदान (Pind Daan) किया। इससे पहले समाजवादी  पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने कहा था कि चुनाव आयोग (Election Commission) मर गया है। उसे सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा। बता दें कि मिल्कीपुर में हुए मतदान के दौरान से ही सपा चुनाव आयोग (Election Commission) , अयोध्या पुलिस-प्रशासन और बीजेपी पर हमलावर है। सपा का आरोप है कि मिल्कीपुर में फर्जी तरीके से बीजेपी के पक्ष में मतदान कराया गया। उनके लोगों को वोट डालने से रोका गया। हालांकि, सपा के धांधली वाले सभी आरोपों को स्थानीय प्रशासन ने खारिज कर दिया है।

पढ़ें :- बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा,बोले- मिल्कीपुर की हार, प्यार से स्वीकार करे सपा

बता दें कि 7 जनवरी को वाराणसी के पितरकुंडा में सपा के लोहिया वाहिनी (Lohia Vahini) के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।पहले तो उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला फिर विधि-विधान से चुनाव आयोग (Election Commission) के पिंड दान की प्रक्रिया पूरी की। उनका कहना था कि हमारे नेता ने जब कह दिया कि चुनाव आयोग (Election Commission)  मर गया है तो हमने आज उसका पिंड दान (Pind Daan) भी कर दिया। इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं। बीजेपी के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की, पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिलता नजर आया। अखिलेश ने दावा किया कि पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) का घोर उल्लंघन किया, बावजूद इसके निर्वाचन आयोग (Election Commission)  ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर बुधवार को उपचुनाव में कुल 3.70 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए मतदान से अधिक है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने अधिकारियों पर ‘फर्जी मतदान’ और धांधली का आरोप लगाया। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। फिलहाल, इस उपचुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...