1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मध्य प्रदेश में जातिवादी सोच से ग्रसित लोग बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना का कर रहे विरोध, भड़काऊ वक्तव्यों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई : मायावती

मध्य प्रदेश में जातिवादी सोच से ग्रसित लोग बाबा साहेब की मूर्ति स्थापना का कर रहे विरोध, भड़काऊ वक्तव्यों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना का विरोध करने वाले अधिवक्ताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, जातिवादी सोच से ग्रसित अधिवक्ताओं द्वारा मूर्ति स्थापना का विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वक्तव्यों के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना का विरोध करने वाले अधिवक्ताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, जातिवादी सोच से ग्रसित अधिवक्ताओं द्वारा मूर्ति स्थापना का विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वक्तव्यों के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने, मध्य प्रदेश के राज्यपाल, और मुख्यमंत्री से मूर्ति स्थापना में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की है।

पढ़ें :- मायावती ने बिहार चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान! सभी 243 सीटों पर लड़ेगी बसपा

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट खण्डपीठ ग्वालियर में अधिवक्ताओं की मांग व उन्हीं के आर्थिक सहयोग से बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने की अनुमति कोर्ट द्वारा दी गई तथा कोर्ट के निर्देशन में ही स्थान का चयन एवं चबूतरा बनाया गया व मूर्ति भी बनकर तैयार हुई।

किन्तु कुछ जातिवादी सोच से ग्रसित अधिवक्ताओं द्वारा मूर्ति स्थापना का विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वक्तव्यों के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की गई। बाबा साहेब के विरोधियों को यह समझना होगा कि सदियों से उपेक्षित बहुजन समाज अब अपना सम्मान पाना चाहता है।

उन्होंने आगे लिखा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल, उच्च न्यायालय तथा मुख्यमंत्री जी भी मूर्ति लगाने में आ रही बाधाओं को दूर करके, तत्काल उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में संविधान निर्माता, भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को सम्मानपूर्वक स्थापित कराएं, यह अनुरोध है।

 

पढ़ें :- 'राहुल गांधी ने अपनी दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित करते समय जूते नहीं उतारे, ये हमारे संस्कारों के खिलाफ...' CM मोहन यादव ने साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...