HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सत्ता के अहंकार में BJP यह भूल गई है सरकार का काम लोगों को उजाड़ना नहीं, बल्कि बसाना हैः प्रियंका गांधी

सत्ता के अहंकार में BJP यह भूल गई है सरकार का काम लोगों को उजाड़ना नहीं, बल्कि बसाना हैः प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मध्य प्रदेश में दलितों पर भाजपा सरकार का अत्याचार चरम पर है। सागर जिले में 10 दलित परिवारों के घर ढहा दिये गए। जो परिवार मजदूरी करने गए थे, बिना कोई सूचना दिए उनकी सारी गृहस्थी तहस-नहस कर दी। पीएम आवास योजना के तहत बने घर भी ढहा दिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने दलित परिवार के घर ढहाए जाने को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार में भाजपा यह भूल गई है कि सरकार का काम लोगों को उजाड़ना नहीं, बल्कि बसाना है। इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government) पर हमला बोला है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मध्य प्रदेश में दलितों पर भाजपा सरकार का अत्याचार चरम पर है। सागर जिले में 10 दलित परिवारों के घर ढहा दिये गए। जो परिवार मजदूरी करने गए थे, बिना कोई सूचना दिए उनकी सारी गृहस्थी तहस-नहस कर दी। पीएम आवास योजना के तहत बने घर भी ढहा दिए। सत्ता के अहंकार में भाजपा यह भूल गई है कि सरकार का काम लोगों को उजाड़ना नहीं, बल्कि बसाना है। दलितों, आदिवासियों और गरीबों पर अत्याचार करने वाली भाजपा सरकार (BJP government) को मध्य प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी‘।

वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इस मामले को लेकर कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार की विध्वंसकारी द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर व स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब पीएम आवास योजना के अन्तर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति-निन्दनीय। इसी क्रम में सागर जिले में पीएम योजना के तहत् बने सात दलित परिवारों के घरों का ध्वंस शर्मनाक।

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...