1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पलिया में मादक पदार्थों की तस्करी मामले में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 52 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क की 

पलिया में मादक पदार्थों की तस्करी मामले में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 52 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क की 

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने आरोपी युवक की 52 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क की है। कुर्की के दौरान डॉग स्क्वाड द्वारा सघन तलाशी भी की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने आरोपी युवक की 52 लाख की अवैध सम्पत्ति कुर्क की है। कुर्की के दौरान डॉग स्क्वाड द्वारा सघन तलाशी भी की गई।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

मामला जिले की पलिया कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सरगना अनमोल गुप्ता पुत्र लाला उर्फ शिव कुमार गुप्ता के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई कुल 52,60,000/- (बावन लाख साठ हजार रुपये) कीमत की चल अचल संपत्ति जब्त की है। पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर अनमोल गुप्ता द्वारा पलिया एवं नेपाल बार्डर क्षेत्र में बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करके अवैध रूप से लाखों की चल अचल संपत्ति अर्जित की गई है।अनमोल व इसके गिरोह से पूर्व में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी कर कई बार इसे जेल भेजा गया है। अनमोल ने मादक पदार्थों की लगातार तस्करी कर काफी अवैध सम्पत्ति अर्जित की है जिसके द्वारा अपनी सुख सुविधाओं में भी काफी धन खर्च किया जा चुका है।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अनमोल की अवैध सम्पत्ति को उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर दिया गया है। कुर्की में आरोपी का 910 वर्गफीट पक्का मकान जिसकी कीमत लगभग 51,70000 है तथा एक स्कूटी कीमत लगभग 90000 को जब्त किया गया है।

रिपोर्ट : शुभम शक्ति धर त्रिपाठी

पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...