सीएम योगी यूपी में सोमवार को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ कर दिए है। सीएम ने अपने हाथों से बच्चो को खाना परोसा। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण स्कूल को बंद किया गया था। जिसके कारण इस अभियान की शुरुआत की गई। यह 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।
लखनऊ। सीएम योगी ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया है। इस दौरान सीएम ने अपने हाथों से बच्चो को खाना परोसा। दरसल पिछले दो सालों से कोरोना के कारण स्कूल को बंद किया गया था, जिसके कारण इस अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।
प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीएम योगी ने इस अभियान की शुरुआत किया है। अभियान के शुभारंभ में सीएम ने कहा कि हम साथ मिल कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के स्तर को उठाएंगे। जिसके बाद वह बच्चो को अपने हाथों से भोजन परोसे।
यहीं नही सीएम योगी ने अधिकारियों और नेताओं को प्रदेश के एक-एक स्कूल गोद लेने के लिए निर्देश जारी किया है। दोबोरा सीएम पद के शपथ ग्रहण के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं।