1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Iran-Israel War: भारत सरकार ने शुरू किया निकासी अभियान, आर्मेनिया से दिल्ली पहुंचेंगे 90 कश्मीरी छात्र

Iran-Israel War: भारत सरकार ने शुरू किया निकासी अभियान, आर्मेनिया से दिल्ली पहुंचेंगे 90 कश्मीरी छात्र

इस्राइल और ईरान के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। ऐसी स्थिति में वहां पढ़ने वाले भारतीय छात्रों और नागरिकों को वहां से निकालने का अभियान शुरू हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Iran–Israel War: इस्राइल और ईरान के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। ऐसी स्थिति में वहां पढ़ने वाले भारतीय छात्रों और नागरिकों को वहां से निकालने का अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तह आज कश्मीर घाटी के 90 छात्र आज रात आर्मेनिया से दिल्ली पहुंचने वाले हैं। ये छात्र जवार्तनोत्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से विमान में सवार हो गए हैं।

पढ़ें :- 'ट्रंप-नेतन्याहू 'अल्लाह के दुश्मन' हैं...' अमेरिकी राष्ट्रपति व इजरायली PM के खिलाफ ईरान में फतवा जारी, दुनियाभर के मुसलमानों से खास अपील

उर्मिया विश्वविद्यालय के मेडिकल के छात्रों ने कहा, हमें भारत वापस लाया जा रहा है। हम विदेश मंत्रालय (एमईए) और भारत सरकार के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमें जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला।

इससे पहले, भारत ने अपने छात्रों को निकालने के लिए ईरान में आर्मेनिया के राजदूत से बात की थी। छात्रों को आर्मेनिया सीमा पर नॉरदुज चौकी से बसों से निकाला जाएगा। ईरान में 1,500 कश्मीरी छात्रों सहित लगभग 10 हजार भारतीय फंसे हैं। ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा हालात में देश के हवाई अड्डे भले ही बंद हैं, लेकिन जमीनी सीमाएं खुली हैं। छात्रों को ईरान छोड़ने से पहले राजनयिक मिशनों के जरिए ईरान के जनरल प्रोटोकॉल विभाग को अपना नाम, पासपोर्ट नंबर, गाड़ी का विवरण, देश से निकलने का समय और जिस सीमा से जाना चाहते हैं, उसकी जानकारी पहले से देनी होगी।

 

 

पढ़ें :- Iran–Israel War: ईरान और इजरायल ने तोड़ा सीजफायर तो भड़के ट्रंप, कहा-बम मत गिराओ, पायलटों को तुरंत वापस बुलाओ

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...