HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AFG World Cup Match: दिल्ली की पिच का जानिए मिजाज, अफगानिस्तान के खिलाफ इन्हें मिल सकता है मौका

IND vs AFG World Cup Match: दिल्ली की पिच का जानिए मिजाज, अफगानिस्तान के खिलाफ इन्हें मिल सकता है मौका

IND vs AFG World Cup Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। यह मैच बुधवार 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमें चेन्नई के मैदान के उलट परिस्थितियां रहने वाली है। ऐसे में मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग-11 और पिच से जुड़ी डिटेल्स के बारे में आपको बताने वाले हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AFG World Cup Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। यह मैच बुधवार 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाना है। जिसमें चेन्नई के मैदान के उलट परिस्थितियां रहने वाली है। ऐसे में मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग-11 और पिच से जुड़ी डिटेल्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।

पढ़ें :- PAK vs ENG Match: आज पाकिस्तान को इंग्लैंड खिलाफ करना होगा बड़ा कारनामा, सेमीफाइनल की उम्मीदें दांव पर

अरुण जेटली स्टेडियम की बात करें तो यहां पर अब तक कुल 27 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 21 मैचों का हिस्सा रहा है। इस मैदान पर भारत को 13 मैचों में जीत, जबकि 7 मैच में हार मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा। भारत ने यहां आखिरी मैच 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीता था। अफगानिस्तान ने अरुण जेटली स्टेडियम में कभी कोई मैच नहीं खेला है और यह भारत में उनका दूसरा एकदिवसीय विश्व कप मैच होगा।

पिच का मिजाज (Pitch Report)

यह स्टेडियम अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल पिच, छोटी बॉउंड्री और बल्लेबाजों के अनुकूल तेज आउटफील्ड के लिए जाना जाता है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों के हावी हो सकते हैं। इस स्टेडियम में अब तक खेले गए कुल 27 मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी का औसत स्कोर 237 रन रहा है। दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 बार और दूसरी परी बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 बार जीती है और एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग-11 

पढ़ें :- IND vs BAN World Cup Match: आज पुणे में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फ्री लाइव मैच

डेंगू से जूझ रहे शुबमन गिल, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पाण्ड्या के कंधों पर होगी। दिल्ली में विनिंग टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही है। ऐसे में कप्तान तीन स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकते हैं। स्पिनर्स के रूप में रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप मैदान में दिख सकते हैं। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...