HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 2nd T20I : दूसरे टी-20 मैच में भारत की ये होगी प्लेइंग-XI, मौसम को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 2nd T20I : दूसरे टी-20 मैच में भारत की ये होगी प्लेइंग-XI, मौसम को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 2nd T20I : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की नजर सीरीज में 2-0 से बढ़ा बनाने की होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी करने को देखेगी। ऐसे में पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि दूसरे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग-XI क्या होगी और तिरुवनंतपुरम का मौसम कैसा है? 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 2nd T20I : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की नजर सीरीज में 2-0 से बढ़ा बनाने की होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी करने को देखेगी। ऐसे में पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि दूसरे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग-XI क्या होगी और तिरुवनंतपुरम का मौसम कैसा है?

पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी-20 मैच, रविवार 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अब तक सिर्फ 3 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 1 मैच जीती है, जबकि चेज करते हुए 2 बार सफलता मिली है। भारत ने 2 बार इस ग्राउंड पर जीत दर्ज की है और सिर्फ एक बार भारत को साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पिच का मिजाज

ग्रीनफील्ड स्टेडियम में दो बार रन चेज़ करने वाली टीमों ने 8-8 विकेट से बेहद आसान जीत हासिल की है, यहां एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को महज 6 रन से जीत मिली थी। इसके अलावा यहां पहले बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल रहा है। पहले बैटिंग करने वाली टीम का यहां सर्वोच्च स्कोर 170 रन ही रहा है। आज के मैच में भी पिच पर पहली पारी में तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी चुनना बेहतर विकल्प हो सकता है।

संभावित प्लेइंग-XI

पढ़ें :- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पुरानी टीम के लिए कहीं बड़ी बातें...

भारतीय टीम पहले मैच को जीत के आयी है, ऐसे में बहुत कम ही उम्मीद है कि कप्तान सूर्य कुमार यादव प्लेइंग-XI में बदलाव करें। दूसरे मैच में कप्तान विनिंग टीम को मौका दे सकते हैं। इस तरह भारत की संभावित प्लेइंग-XI ये होगी- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

तिरुवनंतपुरम का मौसम

तिरुवनंतपुरम में रविवार 26 नवंबर को बारिश की संभावना जतायी जा रही थी, वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में बारिश की संभावना करीब 55 प्रतिशत थी। लेकिन दिन में धूप खिली हुई थी। जिसके बाद मैच के दौरान बारिश के आसार बेहद कम हैं।

यहां पर फ्री में देख पाएंगे लाइव मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) पहला टी20 मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। पहला टी20 मैच स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- ICC Ranking: टेस्ट गेंदबाजों में भी नंबर वन बने जसप्रीत बुमराह, यशस्वी को भी मिला फायदा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...