HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 3rd T20 Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, मुकेश की जगह आवेश को मौका

IND vs AUS 3rd T20 Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, मुकेश की जगह आवेश को मौका

IND vs AUS 3rd T20 Live Score: Australia won the toss and asked India to bat first, Avesh got a chance in place of Mukesh.

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें आज तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ रही हैं। 5 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी 2-0 से आगे है। टीम इंडिया गुवाहाटी में सीरीज ​फतह करना चाहेगी। वहीं मेहमान कंगारू टीम पलटवार की फिराक में होगी।मेजबान भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीतने में सफल रही तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया केा 2020 और 2022 में टी20 सीरीज में मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।

पढ़ें :- भारत के हाथ से निकला बेंगलुरु टेस्ट! तीसरे दिन लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने बनायी 299 रनों की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 में अभी तक 28 बार आमने सामने हुई हैं। जहां भातर को 17 में जीत मिली है वहीं ऑस्ट्रेलिया 10 मुकाबले जीतने में सफल रहा है। भारत ने विशाखापत्तन टी20 में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे वनडे में उसने 44 रन से बाजी मारी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कुल 10 टी20 सीरीज खेली गई है जहां भारत ने 5 सीरीज जीती है वहीं 2 में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।

पढ़ें :- Rishabh Pant Injured: विकेटकीपिंग के समय ऋषभ पंत हुए चोटिल; खड़े भी नहीं हो पा रहे थे स्टार बैटर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...