टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। वो अभ्यास सत्र के दौरन चोटिल हुए और उनके घुटने पर चोट लगी है। दरअसल, रोहित शर्मा थ्रो डाउन विशेषज्ञ के साथ अभ्यास कर रहे थे। तभी गेंद उनके पैड को छूते हुए घुटने पर जा लगी है....
IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। वो अभ्यास सत्र के दौरन चोटिल हुए और उनके घुटने पर चोट लगी है। दरअसल, रोहित शर्मा थ्रो डाउन विशेषज्ञ के साथ अभ्यास कर रहे थे। तभी गेंद उनके पैड को छूते हुए घुटने पर जा लगी है, जिसके कारण ये चोटिल हो गए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। वहीं, इससे पहले केएल राहुल भी चोटिल हुए थे।
वहीं, चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने घुटने में आईस पैक लगाते दिख रहे हैं। रोहित इस सीरीज में फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चला है कि रोहित की चोट कितनी गंभीर है, लेकिन अभ्यास के दौरान वह दर्द में दिखे। वहीं, राहुल की चोट को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने चिकित्सा सहायता क्यों मांगी। राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने छह पारियों में 47 के प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रोहित और राहुल की चोट को लेकर चिंताओं को खारिज किया है। अभ्यास सत्र के दौरान जब आकाश दीप से रोहित की चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, जब आप क्रिकेट खेलते हो तो चोट लगती ही है। यह चिंता का विषय नहीं है।