HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी

IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी

मेलबर्न टेस्ट​ क्रिकेट (Melbourne Test Cricket) के पहले दिन सैम कोंस्टास (Sam Constas)  को कंधा मारने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli)  पर मैच फीस का 20 फीसदी आईसीसी (ICC) ने जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उनको एक डिमेरिट पॉइंट (Demerit Point) भी दिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेलबर्न। मेलबर्न टेस्ट​ क्रिकेट (Melbourne Test Cricket) के पहले दिन सैम कोंस्टास (Sam Constas)  को कंधा मारने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli)  पर मैच फीस का 20 फीसदी आईसीसी (ICC) ने जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उनको एक डिमेरिट पॉइंट (Demerit Point) भी दिया गया। विराट और सैम कोंस्टास (Sam Constas) के बीच मैच के पहले दिन मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली थी। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट (ICC Code of Conduct) के आर्टिकल 2.12 के तहत विराट कोहली (Virat Kohli) को यह सजा सुनाई गई है।

पढ़ें :- Video: क्या विराट कोहली को हो गई हार्ट से संबंधी कोई समस्या? बीच मैच में दिल की धड़कन चेक करने को कहा

क्रिकबज की खबर के मुताबिक आईसीसी (ICC)  ने इस पूरी घटना के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को दोषी ठहराया है और उन्हें सजा दी है। आर्टिकल 2.12 के मुताबिक, क्रिकेट में अनुचित तरीके से किसी खिलाड़ी या अंपायर से फिजिकल कॉन्टैक्ट करना गलत है। बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इस नियम का उल्लंघन करेंगे अगर वे जानबूझकर या लापरवाही से चलते हैं या दौड़ते हैं या किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर को कंधा देते हैं।

 

सैम कोंस्टास (Sam Constas) मैच के पहले दिन 65 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए थे, इस पारी के दौरान ही उनके और विराट कोहली (Virat Kohli)  के बीच झड़प देखने को मिली थी। दरअसल विराट ने आकर कोंस्टास को कंधा मारा, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर की है। विराट की इस हरकत के लिए पूर्व हेड कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री ने भी उनकी आलोचना की और कहा कि यह काफी बेकार हरकत थी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Former Australian team captain Ricky Ponting) ने कहा कि विराट एक पूरी पिच पर अपनी दाईं तरफ चलकर आए और सैंम कोंस्टास को उकसाया। मेरे मन में किसी भी तरह का कोई शक नहीं है। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि अंपायर और रेफरी इस पर अच्छी नजर रखेंगे। उस समय फील्डर्स को बल्लेबाज के आसपास भी नहीं होना चाहिए। मैदान पर हर फील्डमैन को पता होता है कि बल्लेबाज कहां मिलेंगे और एक साथ आएंगे? मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने बहुत देर से देखा, और उसे पता भी नहीं चला कि उसके सामने कोई है। विराट कोहली (Virat Kohli)  को इस पूरी घटना को लेकर कुछ कड़े सवालों के जवाब देने पड़ सकते हैं।

पढ़ें :- IPL 2025 : विराट कोहली ने अर्धशतकों का शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने, रचा इतिहास

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...