HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बहस के मामले में आईसीसी का बड़ा एक्शन, जानिए

IND vs AUS: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बहस के मामले में आईसीसी का बड़ा एक्शन, जानिए

ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज ने जश्न मनाया था। इस दौरान हेड ने उनसे कुछ कहा था। इसको लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई थी। अब आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में नोकझोंक हुई थी। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दोनों पर जुर्माना लगाया है। मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, हेड पर आर्थिक जुर्माना नहीं लगा है, लेकिन आईसीसी ने उन्हें भी सजा दी है। इसके साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के कारण सिराज और हेड के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं।

पढ़ें :- BCCI Secretary Salary: नए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया को मिलेगी कितनी सैलरी? जानकर हैरान रह जाएंगे आप

दरअसल, ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज ने जश्न मनाया था। इस दौरान हेड ने उनसे कुछ कहा था। इसको लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हुई थी। अब आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने बयान में कहा कि, सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

ऐसी भाषा, कार्य या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज को अपमानित करती है या जो आउट होने पर बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकती है। आईसीसी ने कहा कि हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी के सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.13 का उल्लंघन करने के लिए ‘दंडित’ किया गया था। हालांकि, वह किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित नियम का उल्लंघन करने के लिए जुर्माने से बच गए।

 

पढ़ें :- ODI और T20I में बल्लेबाजों की अब न चलेगी चालाकी; ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...