HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN: कानपुर में 41 साल से टेस्ट मैच नहीं हारा भारत; जानिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में कैसा रहा टीम का रिकॉर्ड

IND vs BAN: कानपुर में 41 साल से टेस्ट मैच नहीं हारा भारत; जानिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में कैसा रहा टीम का रिकॉर्ड

IND vs BAN 2nd Test: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर 2024 से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। पहले मैच में 280 रन से बांग्लादेश को मात देने और कानपुर में रिकॉर्ड को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दरअसल, भारत ने पिछले 41 सालों से कानपुर में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। इस दौरान टीम ने 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। आइये भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट से पहले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 2nd Test: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर 2024 से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। पहले मैच में 280 रन से बांग्लादेश को मात देने और कानपुर में रिकॉर्ड को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दरअसल, भारत ने पिछले 41 सालों से कानपुर में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। इस दौरान टीम ने 9 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। आइये भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट से पहले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- IND vs BAN 2nd T20I Live : बांग्‍लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 1952 से लेकर अब तक 23 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से भारत ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में टीम को हार मिली। इसके अलावा, 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर भारत को आखिरी बार अक्टूबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कानपुर में 9 टेस्ट मैच खेले गए, लेकिन भारत को कोई भी टीम हारा नहीं सकी। इस दौरान भारत ने 5 मैच अपने नाम किए, जबकि 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। वहीं, कानपुर में नवंबर 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। बता दें कि बांग्लादेश की टीम 27 सितंबर को पहली बार कानपुर में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट रिकॉर्ड

ग्रीन पार्क स्टेडियम में सबसे बड़ा टीम स्कोर 676/7 भारत के नाम है जो उसने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, लेकिन यह मैच ड्रॉ हो गया था। यहां पर व्यक्तिगत सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फौद बाकस के नाम है, जिन्होंने 1979 में भारत के खिलाफ 250 रन की पारी खेली थी। हालांकि, यह मैच भी एक नीरस ड्रॉ में समाप्त हुआ था।

कानपुर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बात करें तो 1959 में भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर जसुभाई पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन देकर नौ विकेट लिए थे। उनके प्रयासों से भारत को 119 रनों से जीत मिली थी। कानपुर में पटेल का यह रिकॉर्ड अभी भी कोई तोड़ नहीं पाया है।

पढ़ें :- IND vs BAN: पहले T20I में मजबूत प्लेइंग-इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया; कप्तान सूर्या इन प्लेयर्स को देंगे मौका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...