HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN Test Day 3 Stumps: भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत; बांग्लादेश लक्ष्य से अभी भी 357 रन दूर

IND vs BAN Test Day 3 Stumps: भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत; बांग्लादेश लक्ष्य से अभी भी 357 रन दूर

IND vs BAN Test Day 3 Stumps: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में भारत ने दूसरी पारी में 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। उसे अभी जीत के लिए 357 रन की जरूरत है, जबकि भारत को जीतने के लिए 6 विकेट चाहिए।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN Test Day 3 Stumps: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में भारत ने दूसरी पारी में 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। उसे अभी जीत के लिए 357 रन की जरूरत है, जबकि भारत को जीतने के लिए 6 विकेट चाहिए।

पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की बात करें तो भारत ने 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान शुबमन गिल और ऋषभ पंत ने पहले सत्र में आक्रामक रवैया अपनाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजी पर जबर्दस्त प्रहार किया और लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में भारत के स्कोर को 51 ओवरों में 205/3 तक पहुंचा दिया है। गिल 86 रन और पंत 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद दूसरे सत्र में पंत 124 गेंदों शतक तक पहुंचे, यह उनके टेस्ट करियर का छठा है।

हालांकि, पंत अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाये। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें 109 रन के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। पंत की इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। पंत जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 234 रन था। इसके बाद गिल ने 161 रन पर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं, भारत ने 287 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। गिल 119 रन और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके. तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को 1-1 विकेट मिला।

भारत की ओर से मिले 515 रन के लक्ष्य का पीछा करने बांग्लादेश टीम को जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने अच्छी शुरुआत दिलायी। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने जाकिर हसन (33) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी। बांग्लादेश को दूसरा झटका 86 रन के स्कोर पर लगा। अश्विन ने शादमान इस्लाम (35) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बांग्लादेश को तीसरा झटका 124 रन के स्कोर पर लगा। अश्विन का दूसरा शिकार मोमिनुल हक (13) बनें। फिर खतरनाक दिख रहे मुश्फिकुर रहीम (13) को अश्विन ने सस्ते में चलता किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 60 गेंद में 51 रन और शाकिब अल हसन 14 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। वहीं, अश्विन ने तीन और बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया है।

पढ़ें :- Video: रिटायरमेंट के बाद अश्विन वापस चेन्नई पहुंचे; मां ने नम आंखों से किया स्वागत

अब मैच का नतीजा काफी हद तक चौथे दिन के खेल पर निर्भर करेगा। जहां एकतरफ बांग्लादेश 357 रन और जोड़कर जीत दर्ज करने कोशिश करेगा, वहीं दूसरी तरफ भारत की नजर छह विकेट चटकाकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने पर होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...