IND vs ENG 1st ODI: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया विमेंस आज (बुधवार) से इंग्लैंड विमेंस के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20आई सीरीज जीती है। ऐसे में वनडे सीरीज में भी इंडिया विमेंस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि इंडिया विमेंस बनाम इंग्लैंड विमेंस, पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा, और इस मैच को कैसे लाइव देख सकेंगे?
IND vs ENG 1st ODI: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया विमेंस आज (बुधवार) से इंग्लैंड विमेंस के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20आई सीरीज जीती है। ऐसे में वनडे सीरीज में भी इंडिया विमेंस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि इंडिया विमेंस बनाम इंग्लैंड विमेंस, पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा, और इस मैच को कैसे लाइव देख सकेंगे?
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच बुधवार 16 जुलाई को खेला जाएगा।
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहले वनडे मैच के लिए टॉस कितने बजे होगा?
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहले वनडे मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार, मैच शाम 5:00 बजे होगा।
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार, मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहले वनडे मैच को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, वनडे सीरीज के तीनों मैचों का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल पर उपलब्ध होगा।
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, वनडे सीरीज के तीनों मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।