1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ind vs Eng: इंग्लैंड ने की अच्छी शुरूआत, दूसरे दिन भारतीय टीम 224 रन पर ही सिमटी

Ind vs Eng: इंग्लैंड ने की अच्छी शुरूआत, दूसरे दिन भारतीय टीम 224 रन पर ही सिमटी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबाला खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी निराशाजनक रही। दूसरे दिन की शुरूआत में भारतीय टीम कुछ अच्छा नहीं कर पाई। आधे घंटे के अंदर पहली पारी 224 रन के स्कोर पर सिमट गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबाला खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी निराशाजनक रही। दूसरे दिन की शुरूआत में भारतीय टीम कुछ अच्छा नहीं कर पाई। आधे घंटे के अंदर पहली पारी 224 रन के स्कोर पर सिमट गई। शुक्रवार का खेल छह विकेट पर 204 रन के स्कोर से शुरू हुआ था। उस समय करुण नायर 52 और वाशिंगटन सुंदर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे

पढ़ें :- VIDEO: फिर विवादों से घिरे पृथ्वी शॉ, गेंदबाज मुशीर खान पर चलाया बल्ला

इस दौरान जोश टंग पहले करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजा। वह 55 गेंदों में 26 रन ही बना सके। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले आउट हो गए। आकाश दीप खाता खोले बिना नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच विकेट लिए जबकि जोश टंग को तीन विकेट मिले वहीं, क्रिस वोक्स ने एक सफलता हासिल की।

वहीं, अब इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी है। पहली पारी में इंग्लैंड ने तेज शुरूआत की है। इंग्लैंड की टीम को 92 रन पर पहला झटका लगा। इंग्लैंड को पहला झटका आकाश दीप ने दिया। उन्होंने बेन डकेट को जुरेल के हाथों कैच कराया। वह 38 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...