IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम इंडिया का स्कोर 150 रन से ज्याद हो गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के चार विकेट गिर गया। चौथा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा।
IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम इंडिया का स्कोर 150 रन से ज्याद हो गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के चार विकेट गिर गया। चौथा झटका श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में लगा।
Much needed partnership for #TeamIndia.
50-run partnership comes up between @mayankcricket & @ShreyasIyer15
Live – https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/oK45ULXdWQ
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
वहीं, मंयक अग्रवाल शतक के करीब पहुंच गए हैं। बता दें कि, इससे पहले शुभमन गिल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा आउट हो चुके हैं। टीम के कप्तार विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं, अब श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में शतक बनाए थे, जिसके बाद दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।