IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम इंडिया का स्कोर 192 रन हो गए हैं। वहीं, मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का शतक भी पूरा हो गया है। मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 199 खेलकर 101 रन पूरे क
IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम इंडिया का स्कोर 192 रन हो गए हैं। वहीं, मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का शतक भी पूरा हो गया है। मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 199 खेलकर 101 रन पूरे कर लिए हैं।
पिछले टेस्ट मैच में मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) कोई कमाल नहीं कर पाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। बता दें कि, टीम इंडिया के चार विकेट गिर गए हैं। चौथा झटका श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में लगा। इससे पहले शुभमन गिल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा आउट हो चुके हैं।
टीम के कप्तार विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं, अब श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।गौरतलब है कि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में शतक बनाए थे, जिसके बाद दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।