IND vs PAK Toss and Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाना है। इस मैच में अगर पाकिस्तान हार जाता है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है। वहीं, भारत इस मैच को जीतकर सेमी-फाइनल की दावेदारी मजबूत करने उतरेगा। हालांकि, इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है।
IND vs PAK Toss and Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाना है। इस मैच में अगर पाकिस्तान हार जाता है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है। वहीं, भारत इस मैच को जीतकर सेमी-फाइनल की दावेदारी मजबूत करने उतरेगा। हालांकि, इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है।
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी रह सकता है, क्योंकि इस मैदान पर मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच का मिजाज बदलता चला जाएगा। यह भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में भी देखने को मिला था। पिछले मैच में बांग्लादेश ने शुरुआती पांच झटकों के बावजूद 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं लग रही थी। वहीं, भारत ने 46.3 ओवर 229 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल किया था।
एक्सपर्ट्स की मानें तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पहले बल्लेबाजी करना अच्छा फैसला होगा। इस मैदान पर 250 रन के स्कोर आसानी से डिफेंड किया जा सकता है। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। वहीं, पिछले 11 वनडे मैचों में लगातार टॉस हार चुकी भारतीय टीम का इस बार टॉस जीतना बेहद जरूरी हो गया है। अगर पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करता है तो भारत के लिए रन चेज़ आसान नहीं होने वाला।