1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ind vs Pak Live Update: बारिश ने मैच में डाला खलल, 24.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147/2

Ind vs Pak Live Update: बारिश ने मैच में डाला खलल, 24.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147/2

Ind vs Pak Asia Cup 4:54 PM IST : एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच आज कोलंबो में खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर आउट हुए। वहीं, बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ind vs Pak Asia Cup 4:54 PM IST : एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच आज कोलंबो में खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर आउट हुए। वहीं, बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा है।

पढ़ें :- ICC ODI World Cup: विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास सचिन के दो सबसे बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के तीसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर भारत का स्कोर 147 रन बना लिया है। भारत की ओर से रोहित शर्मा 56 और शुबमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों 17 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिए हैं।

Live Update 3:46 PM IST : एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच आज कोलंबो में खेला जा रहा है। जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई है।

पहले पवारप्ले के 10 ओवर का खेल भारत के नाम रहा। भारत ने बिना विकेट खोये 61 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 30 गेंदों पर रन बनाकर और शुबमन गिल 30 गेंदों पर 41 रनों पर खेल रहे हैं। हालांकि शुबमन गिल को दो जीवनदान भी मिले हैं।

Live Update 2:35 PM IST : एशिया कप 2023 में आज दूसरी बार भारत (India) अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ेगा। सुपर-4  का यह तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में दो मैच विनर्स को दिया जाएगा आराम! अक्षर का खेलना मुश्किल, ऐसी होगी प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

पढ़ें :- IND vs AUS 2nd ODI Live Update: शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर ने खेली शतकीय पारी, मजबूत स्थिति में भारत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...