1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले भी टीम इंडिया ने हासिल की है बड़ी जीत

IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले भी टीम इंडिया ने हासिल की है बड़ी जीत

भारत ने निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले भरत ने 2018 में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs WI ODI Series: भारत ने निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले भरत ने 2018 में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने तूफानी शुरूआत की। शुभमन गिल और ईशान किशन ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दिलाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए।

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर

भारत के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर सिमट गई और 200 रन से हार गई। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत की दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया था। बता दें कि, भारत की तरफ से शुभमन गिल और ईशान किशन ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। वेस्टइंडीज में यह वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। इन दोनों ने 2017 का धवन और रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा। किशन ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया। वह 77 रन बनाकर स्पिनर कारिया के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हुए। तीसरे नंबर पर आए ऋतुराज आठ रन बनाकर चलते बने, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वह 41 गेंद में चार छक्के और दो चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...