HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs AUS W Test Match: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, चौथे दिन 8 विकेट से जीता मैच

IND W vs AUS W Test Match: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, चौथे दिन 8 विकेट से जीता मैच

IND W vs AUS W Test Match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच इकलौते टेस्ट मैच का चौथा दिन निर्णायक साबित हुआ। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 261 रन पर ढेर हो गयी, जिसके बाद भारतीय टीम को 75 रन का लक्ष्य मिला। जिसे भारत ने आसानी से हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND W vs AUS W Test Match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच इकलौते टेस्ट मैच का चौथा दिन निर्णायक साबित हुआ। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 261 रन पर ढेर हो गयी, जिसके बाद भारतीय टीम को 75 रन का लक्ष्य मिला। जिसे भारत ने आसानी से हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की।

पढ़ें :- Wrestler Bajrang Punia Banned : ओलंपिक पहलवान बजरंग पूनिया को नाडा ने 4 साल के लिए किया बैन

इससे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 233 रन बना लिए थे और उसने 46 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। मैच के चौथे दिन 233 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को छठा झटका एशले गार्डनर (7) के रूप में लगा। इसके बाद सातवां विकेट एनाबेल सदरलैंड (27) के रूप में गिरा। फिर क्रमशः अलाना किंग (0), किम गार्थ (4) और जेस जोनासेन (9) जल्दी पवेलियन लौट गईं। इस पारी भारत की ओर से स्नेहा राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट झटके हैं। पूजा वस्त्राकर को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में भारत ने 75 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 18.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए दूसरी पारी में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन बनाए। ऋचा घोषणा ने 13 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। शेफाली वर्मा चार रन ही बना सकीं। इस मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी में 4 विकेट लेने वाली स्नेहा राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 219-10 (77.4 ओवर)

पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत

सबसे ज्यादा रन : ताहलिया मैकग्राथ 50 रन

सबसे ज्यादा विकेट : पूजा वस्त्राकर 4 विकेट

भारत की पहली पारी 406-10 (126.3 ओवर)

सबसे ज्यादा रन : दीप्ति शर्मा 78 रन

सबसे ज्यादा विकेट : एशले गार्डनर 4 विकेट

पढ़ें :- जानें कौन हैं जय भट्टाचार्य? जिनको डोनाल्ड ट्रंप ने NIH में सौंपा अहम रोल

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261-10 (105.4 ओवर)

सबसे ज्यादा रन : ताहलिया मैकग्राथ 73 रन

सबसे ज्यादा विकेट : स्नेहा राणा 4 विकेट

भारत की दूसरी पारी 75-2 (18.4 ओवर)

सबसे ज्यादा रन : स्मृति मंधाना 38 रन (नॉटआउट )

सबसे ज्यादा विकेट : एशले गार्डनर और किम गार्थ 1-1 विकेट

पढ़ें :- अदानी ग्रुप डायरेक्टर्स पर अमेरिका के FCPA के उल्लंघन का नहीं है कोई आरोप, कंपनी ने दी सफाई

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...