IND W vs SA W Test: भारत की महिला टीम ने चेपॉक टेस्ट के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच खेली गए इस एक मात्र टेस्ट मैच में मेहमान टीम 373 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 37 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच की दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेने वाली स्नेहा राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IND W vs SA W Test: भारत की महिला टीम ने चेपॉक टेस्ट के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच खेली गए इस एक मात्र टेस्ट मैच में मेहमान टीम 373 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 37 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच की दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेने वाली स्नेहा राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चेपॉक टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस मैच में भारत ने शेफाली वर्मा की 205 रनों और स्मृति मंधाना के 149 रनों की पारी के बदौलत 6 विकेट खोकर 603 रन के स्कोर पारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर ऑल आउट हो गयी और टीम को फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में लॉरा वोल्वार्ड्ट और सुने लुस के शतक बदौलत 373 रन बनाकर ढेर हो गयी। हालांकि, उसने भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाज करने के लिए मजबूर किया। लेकिन भारत ने बिना कोई विकेट खोये 37 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
IND W vs SA W मैच का संक्षित विवरण
पहली पारी में भारत का स्कोर 603/6 Dec: शैफाली वर्मा 205, स्मृति मंधाना 149, ऋचा घोष 86, हरमनप्रीत कौर 69, जेमिमा रोड्रिग्स 55 (साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी का प्रदर्शन डेल्मी टकर 2 विकेट; नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नादिन डी क्लर्क 1-1 विकेट)
पहली पारी में साउथ अफ्रीका का स्कोर 266/ 10: मैरिज़ेन कप्प74, सुने लुस 65 (भारत के गेंदबाजी का प्रदर्शन स्नेहा राणा 8-77)
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का स्कोर 373/ 10: लौरा वोल्वार्ड्ट 122, सुने लुस 109 (राजेश्वरी गायकवाड 2-55, दीप्ति शर्मा 2-95, स्नेहा राणा 2-111)
दूसरी पारी में भारत का स्कोर 37/0: शेफाली वर्मा 24 रन