HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs UAE W: इंडिया विमेंस ने यूएई को 78 रनों से चटायी धूल; Richa Ghosh ने खेली तूफानी पारी

IND W vs UAE W: इंडिया विमेंस ने यूएई को 78 रनों से चटायी धूल; Richa Ghosh ने खेली तूफानी पारी

IND vs UAE Women's Asia Cup: आज 21 जुलाई को विमेंस एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) का पांचवां मैच इंडिया विमेंस और यूएई विमेंस के बीच श्रीलंका के दांबुला में खेला गया। इस मैच में इंडिया विमेंस ने 78 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की है। इसी के साथ इंडिया विमेंस ने टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs UAE Women’s Asia Cup: आज 21 जुलाई को विमेंस एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup 2024) का पांचवां मैच इंडिया विमेंस और यूएई विमेंस के बीच श्रीलंका के दांबुला में खेला गया। इस मैच में इंडिया विमेंस ने 78 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की है। इसी के साथ इंडिया विमेंस ने टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

पढ़ें :- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारा भारत; मेजबान ने 2-0 से बनायी अजेय बढ़त

रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूएई विमेंस की कप्तान एषा रोहित ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया विमेंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए थे। इस पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 29 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए। यूएई के लिए कविशा ने दो विकेट चटकाए, जबकि समायरा और हीना को एक-एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई विमेंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान एषा रोहित ओझा ने 38 और कविशा ईगोडागे ने 40 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वहीं, इंडिया विमेंस की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए, जबकि रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर, राधा यादव और पूजा वस्त्रकार ने एक-एक विकेट चटकाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...